- Published on
अंजनी का लाला बड़ा मतवाला पवन में उड़ता जाए रे सियाराम पुकारे 🌹 प्यारा हनुमानजी का भजन with lyrics
नमस्कार दोस्तों, "अंजनी का लाला बड़ा मतवाला पवन में उड़ता जाए रे सियाराम पुकारे" एक बहुत ही प्यारा और मनमोहक भजन है। आप नीचे इस भजन के बोल (लिरिक्स) पढ़ सकते हैं |
अंजलि का लाला बड़ा मतवाला हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने अवधपुरी में अवधपुरी में रामा अवधपुरी में राम की लगन लगायी रे मेरा राम दुलारा हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने सुमिरो पर्वत पे
सुमिरो पर्वत पे रामा सुमिरो पर्वत पे
संजीवन बूटी लाये रे मेरा राम दुलारा
हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने लंका पुरी में लंकापुरी में रामा लंकापुरी में सोने की लंका जलाये रे मेरा राम दुलारा हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने आकाशपुरी में आकाशपुरी में रामा आकाशपुरी में सूरज को निगल जो डाले रे मेरा राम दुलारा हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा
ऐसे ही और भजन सुनने के लिए मेरे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें - भजन और भोजन!
Aise hi aur bhajan sunne ke liye, mere channel ko zaroor subscribe kare - BhajanAurBhojan!